Skip to main content

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नये पुरस्कार की घोषणा

छत्तीसगढ़ राज्य के बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने कल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बिसाहूदास महंत की पुण्यतिथि पर नये पुरस्कार योजना की पुनः शुरुआत की ।
यह पुरस्कार राज्य के बुनकरों को दी जायेगी इस पुरस्कार का नाम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बिसाहूदास महंत के नाम पर राज्य के सर्वश्रेष्ठ बुनकरों को प्रदान किया जायेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

01 सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला प्रेक्टिस सेट

सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोगशाला) 01 - स्पेशल प्रेक्टिस सेट / mock test series रसायन शास्त्र / परमाणु संरचना 1 - सर्वप्रथम परमाणु सिद्धांत किसने दिया A - रदरफोर्ड B - जॉन डाल्टन C - जे. जे. थॉमसन D - नील्स बोर 2 - निम्नलिखित में से कौनसा मूलभूत कण fundamental particles नहीं है A - पॉजीट्रान B - इलेक्ट्रॉन C - न्यूट्रॉन D - प्रोटॉन 3 - निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है A - इलेक्ट्रॉन - जे. जे. थॉमसन B - प्रोटॉन - गोल्डस्टीन C - न्यूट्रॉन - चैडविक D - पॉजीट्रान - रदरफोर्ड एण्डरसन 4 - इलेक्ट्रॉन के संबंध में कौनसा कथन सत्य है 1 - इस पर ऋणात्मक आवेश होता है 2 - इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11 × 10 - 31 होता है 3 - इलेक्ट्रॉन के आवेश व द्रव्यमान का अनुपात ( e/m) 1.76 × 10 11 कूलाम / किलोग्राम होता है 4 - इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन के परमाणु के द्रव्यमान का लगभग 1/1831 वां भाग होता है A - केवल 1 और 2 B - केवल 2 और 4 C - केवल 3 और 4 D - उपरोक्त सभी सत्य है इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान नगण्य तथा इस पर आवेश - 1 माना जाता है 5 - इलेक्ट्रॉन पर किसने तेल बूंद प्रयो

छत्तीसगढ़ खेल पुरस्कार 2018

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रतिवर्ष 29 अगस्त राजकीय खेल दिवस के दिन छत्तीसगढ़ खेल पुरस्कार प्रदान किया जाता है किन्तु राजकीय शोक के कारण ये पुरस्कार इस वर्ष देर से दिया जा रहा है जिसकी तिथि की घोषणा नहीं हुयी है किन्तु खेल विभाग द्वारा अंतिम सूची जारी कर दी गयी है इसके अंतर्गत निम्न पुरस्कार या खेल अलंकरण दिये जाते हैं शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, शहीद विनोद चौबे सम्मान और मुख्यमंत्री ट्राॅफी पुरस्कार। शहीद राजीव पांडे पुरस्कार 2017-18 शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार  विजेताओं को 3 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें बैडमिंटन में संयुक्त रूप से 3 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ओलम्पिक  धर्मेश गोफने, रायपुर - तीरंदाजी जूही देवांगन, वैंकट गौरव प्रसाद, दुर्ग भिलाई को संयुक्त रूप से - बैडमिंटन वी. जॉनसन सोलोमन, भिलाई- फेंसिंग  नॉन ओलम्पिक  सी. रज्जी फिलीप, रायगढ़ - रोलबॉल दीपक कुमार कंवर, भिलाई दुर्ग - सॉफ्टबाॅल आयुषी चौहान रायपुर - सॉफ्ट टेनिस अतुल जायसवाल बिलासपुर - तैराकी  शहीद कौशल