Skip to main content

छत्तीसगढ़ समसामयिकी 01 जून से 12 जून 2019

छत्तीसगढ़ समसामयिकी 01 जून से 12 जून
1 - ‘आधुनिक समाज और सामाजिक वातावरण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका’ Role of the science and Technology in Modern Society and Social Environment इस विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां में किया गया
A -  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर
B - पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर
C - गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर
D - गहिरा गुरू विश्वविद्यालय से संबंध अभियांत्रिकी महाविद्यालय, लखनपुर जिला सरगुजा
2 - हालही में किस नदी के संरक्षण तथा पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से शिवगंगा महाआरती की शुरुआत की गई है
A - महानदी
B - शिवनाथ
C - अरपा
D - इंद्रावती
3 - राज्य के आम नागरिकों को जागरूक और अपराध के प्रति सजग करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग राज्य के सभी जिलों में रथ चलायेगी इस रथ का नाम क्या रखा गया है
A - अंजोर रथ
B - सत्याग्रह रथ
C - पुलिस रथ
D - न्याय रथ
4 - नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ आम नागरिक गौसेवा के लिए दान कर सके इसके लिए कौन सा मोबाइल एप्प राज्य सरकार द्वारा शुभारंभ किया गया है
A - सुराजी गौसेवा
B - गौदान
C - सुराजी गौदान
D - सुराजी गौठान
5 - राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए क्या खोलने जा रही है
A - छत्तीसगढ़ व्यंजन बाजार
B - गढ़-कलेवा
C - ढेढरी खुरमी स्टॉल
D - सुराजी व्यंजन
राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में
6 - रामगढ़ महोत्सव का आयोजन 18 जून को कहां आयोजित किया जायेगा
A - बिलासपुर
B - रायगढ़
C - अम्बिकापुर
D - बेमेतरा
7 - 'श्री गुरू तेग बहादुर सिक्ख म्युजियम' की स्थापना छत्तीसगढ़ के किस शहर में कई गयी
A - कोरबा
B - राजनांदगांव
C - रायपुर
D - दुर्ग
सिक्ख गुरूओं के चित्रों के साथ उनका इतिहास, पुस्तकालय, तथा स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति भी स्थापित की गई हैं
8 - प्रथम एवं द्वितीय सदी के अवशेष मिलने की संभावना पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग किस स्थल पर उत्खनन कार्य आरंभ किया गया है
A - ग्राम रीवा
B - ग्राम अंजोरा
C - ग्राम चंदखुरी
D - ग्राम मुरमुंदा
रायपुर जिले के लखौली ग्राम के निकट, प्राचीन राजिम - सिरपुर पथ पर स्थित है ये स्थल
9 - खारून नदी के किनारे बसे जमराव ग्राम में दो हजार साल पहले की संस्कृति और सभ्यता मिलने की संभावना के आधार पर खुदाई की जा रही है यह स्थल किस जिले मे है
A - रायगढ़
B - राजनांदगांव
C - दुर्ग
D - धमतरी
पाटन - तहसील के अंतर्गत
10 - बहतराई अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जिसका निर्माण कार्य हालही में पूरा हुआ किस शहर में स्थित है
A - रायपुर
B - रायगढ़
C - राजनांदगांव
D - बिलासपुर
यह एस्ट्रोटर्फ यानि कृत्रिम घास हॉकी स्टेडियम है बिलासपुर का पहला और छत्तीसगढ़ का चौथा एस्ट्रोटर्फ मैदान है, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन द्वारा प्रमाणित है
11 - एनीमिया की बिमारी से निपटने के लिए कौनसी योजना चलायी जा रही है
A - रक्तदान योजना
B - बालिका योजना
C - रेडब्लड योजना
D - लालिमा योजना
उत्तर बस्तर कांकेर में यह जिला स्तरीय योजना है इसके अंतर्गत महिलाओं के हीमोग्लोबिन की माप और सिकलसेल एनीमिया की जांच की जाएगी
12 - खुमान साव जिनका हालही में निधन हुआ किस क्षेत्र से संबंधित थे
A - छत्तीसगढ़ी फिल्म
B - पेंटिग
C - लेखक
D - लोकसंगीत
संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित पेशे से शिक्षक श्री खुमान साव लोक सांस्कृतिक मंच ‘चंदैनी गोंदा’ के माध्यम से आजीवन छत्तीसगढ़ की लोक गीत एवं संगीत को सहेजने और संवारने में लगे रहे।
13 - छत्तीसगढ़ की किस छात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
A - कुमारी सरोज बंजारे
B - कुमारी चमनभारती बंजारे
C - कुमारी चमेली देवी
D - कुमारी सुमन बघेल
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत गठित डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के मेधावी छात्राओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है
14 - छत्तीसगढ़ को भारत सरकार  की ओर से पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए आईसीटी के उपयोग में प्रदेश को कौनसा स्थान मिला
A - तीसरा
B - प्रथम
C - दुसरा
D - पांचवा
पंचायतों के सशक्तिकरण और विभागीय योजनाओं को लागू करने में सूचना और संचार तकनीक (ICT - Information & Communication Technology) के प्रभावी उपयोग के लिए छत्तीसगढ़ का चयन भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने ई-पंचायत पुरस्कार के लिए किया है। आईसीटी के इस्तेमाल में प्रदेश को पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है।
15 - राज्य मंत्रिपरिषद के बैठक में  नानपरफामिंग खातों को वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से ऋण माफी का लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत कितनी  राशि राज्य सरकार द्वारा देय होगी?
A - 75%
B - 50%
C - 25 %
D - 80%
राज्य शासन द्वारा सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा सार्वजनिक क्षेत्र के व्यवसायिक बैंकों से लिए गए अल्पकालिक कृषि ऋण को माफ किया गया हैं। बैठक में इससे छूट गए नानपरफामिंग खातों को वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से ऋण माफी का लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 50 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार द्वारा देय होगी। इससे करीब 1175 करोड़ रूपए की ऋण राशि में से आधी राशि शासन द्वारा वहन की जाएगी। इससे भविष्य में इन खाताधारियों को भी कृषि ऋण की सुविधा मिल सकेगी।
16 - खाद्यान्न सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से प्रदेश के  कितने परिवारों को राशन कार्ड से लाभान्वित किया जाएगा?
A - 60 लाख
B - 55 लाख
C - 65 लाख
D - 75 लाख
वर्तमान में 58 लाख परिवार राशन कार्ड धारक हैं
17 - नये निर्णय के अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए किस तरह के राशन कार्ड जारी किये जायेंगे
A - सामान्य श्रेणी ( आयकर दाता)
B - सामान्य श्रेणी ( गैर आयकर दाता)
C - उपरोक्त दोनों
D - इनमें से कोई नहीं
18 - सामान्य श्रेणी (आयकरदाता) एवं सामान्य श्रेणी (गैर आयकरदाता) के लिए चावल की दर कितने रूपए प्रतिकिलो निर्धारित किया गया हैं।
A - 15
B - 10
C - 05
D - 07
19 - परिवार में एक सदस्य होने पर कितना किलो  चावल राशन कार्ड द्वारा दिया जायेगा
A - 10 किलो
B - 20 किलो
C - 15 किलो
D - 07 किलो
20 - यदि किसी परिवार में पांच से अधिक सदस्य है तो उसे कितना चावल देने का प्रावधान रखा गया है
A - 10 किलो प्रति सदस्य
B - 7 किलो प्रति सदस्य
C - 8 किलो प्रति सदस्य
D - 12 किलो प्रति सदस्य
21 -   छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सीधी भर्ती के एक पद को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परिधि से पृथक करने हेतु कौनसे संशोधन के निर्णय को स्वीकृत किया गया है
A -  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (कार्य परिसीमन) विनियम-1957
B -  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (कार्य परिसीमन) विनियम-1959
C - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (कार्य परिसीमन) विनियम-1960
D - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (कार्य परिसीमन) विनियम-1980
22 - अटल नगर, अटल नगर विकास प्राधिकरण और अटल स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के नाम के आगे अब कौनसा शब्द  जोड़ा जाएगा।
A - नुवा रायपुर
B - मोर रायपुर
C - हमर रायपुर
D - नवा रायपुर
23 - नये निर्णय के अनुसार शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत कितने कक्षा तक के बच्चों को अब निःशुल्क शिक्षा और पाठ्यपुस्तक की व्यवस्था होगी महै
A - कक्षा 1 से बारहवीं तक
B - कक्षा नवमीं से बारहवीं तक
C - कक्षा पांचवी से बारहवीं
D - कक्षा आठवीं से बारहवीं
24 - ऑटोमेटिव सेक्टर तथा कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने किये गए एम.ओ.यू. उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा उच्चाधिकारियों के साथ किस देश प्रवास पर गये
A - रूस
B - कनाडा
C - फ्रांस
D - जर्मनी
25 - स्काई वॉक का जिस पर राज्य सरकार जनता से अपनी राय मांग रही है इसका निर्माण किस शहर में किया जा रहा था
A - बिलासपुर
B - भिलाई
C - राजनांदगांव
D - रायपुर
26 - छत्तीसगढ़ में खेलों के नाम और नियम नये सत्र से स्कूल शिक्षा में किस भाषा में होंगे
A - अंग्रेजी
B - संस्कृत
C - छत्तीसगढ़ी
D - अवधी

Comments

Popular posts from this blog

01 सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला प्रेक्टिस सेट

सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोगशाला) 01 - स्पेशल प्रेक्टिस सेट / mock test series रसायन शास्त्र / परमाणु संरचना 1 - सर्वप्रथम परमाणु सिद्धांत किसने दिया A - रदरफोर्ड B - जॉन डाल्टन C - जे. जे. थॉमसन D - नील्स बोर 2 - निम्नलिखित में से कौनसा मूलभूत कण fundamental particles नहीं है A - पॉजीट्रान B - इलेक्ट्रॉन C - न्यूट्रॉन D - प्रोटॉन 3 - निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है A - इलेक्ट्रॉन - जे. जे. थॉमसन B - प्रोटॉन - गोल्डस्टीन C - न्यूट्रॉन - चैडविक D - पॉजीट्रान - रदरफोर्ड एण्डरसन 4 - इलेक्ट्रॉन के संबंध में कौनसा कथन सत्य है 1 - इस पर ऋणात्मक आवेश होता है 2 - इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11 × 10 - 31 होता है 3 - इलेक्ट्रॉन के आवेश व द्रव्यमान का अनुपात ( e/m) 1.76 × 10 11 कूलाम / किलोग्राम होता है 4 - इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन के परमाणु के द्रव्यमान का लगभग 1/1831 वां भाग होता है A - केवल 1 और 2 B - केवल 2 और 4 C - केवल 3 और 4 D - उपरोक्त सभी सत्य है इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान नगण्य तथा इस पर आवेश - 1 माना जाता है 5 - इलेक्ट्रॉन पर किसने तेल बूंद प्रयो

छत्तीसगढ़ खेल पुरस्कार 2018

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रतिवर्ष 29 अगस्त राजकीय खेल दिवस के दिन छत्तीसगढ़ खेल पुरस्कार प्रदान किया जाता है किन्तु राजकीय शोक के कारण ये पुरस्कार इस वर्ष देर से दिया जा रहा है जिसकी तिथि की घोषणा नहीं हुयी है किन्तु खेल विभाग द्वारा अंतिम सूची जारी कर दी गयी है इसके अंतर्गत निम्न पुरस्कार या खेल अलंकरण दिये जाते हैं शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, शहीद विनोद चौबे सम्मान और मुख्यमंत्री ट्राॅफी पुरस्कार। शहीद राजीव पांडे पुरस्कार 2017-18 शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार  विजेताओं को 3 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें बैडमिंटन में संयुक्त रूप से 3 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ओलम्पिक  धर्मेश गोफने, रायपुर - तीरंदाजी जूही देवांगन, वैंकट गौरव प्रसाद, दुर्ग भिलाई को संयुक्त रूप से - बैडमिंटन वी. जॉनसन सोलोमन, भिलाई- फेंसिंग  नॉन ओलम्पिक  सी. रज्जी फिलीप, रायगढ़ - रोलबॉल दीपक कुमार कंवर, भिलाई दुर्ग - सॉफ्टबाॅल आयुषी चौहान रायपुर - सॉफ्ट टेनिस अतुल जायसवाल बिलासपुर - तैराकी  शहीद कौशल

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नये पुरस्कार की घोषणा

छत्तीसगढ़ राज्य के बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने कल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बिसाहूदास महंत की पुण्यतिथि पर नये पुरस्कार योजना की पुनः शुरुआत की । यह पुरस्कार राज्य के बुनकरों को दी जायेगी इस पुरस्कार का नाम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बिसाहूदास महंत के नाम पर राज्य के सर्वश्रेष्ठ बुनकरों को प्रदान किया जायेगा।